Bihar Airport: अब बिहार से सीधे जाएं दुबई! इन 2 एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ान
बिहार से दुबई जाने के लिए अब लोगों की टेंशन खत्म होने वाली है. प्रदेश के 2 एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ान सेवा शुरू होने वाली है. जानकारी के अनुसार, अगले साल तक पटना एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की संभावना दरभंगा एयरपोर्ट और है.
दरभंगा एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट
बिहार से दुबई जाने के लिए अब लोगों की टेंशन खत्म होने वाली है. प्रदेश के 2 एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ान सेवा शुरू होने वाली है. जानकारी के अनुसार, अगले साल तक पटना एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की संभावना दरभंगा एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट से नेपाल के साथ दुबई समेत कुछ देशों के लिए प्लेन सेवा शुरू हो की जाएगी.
पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम
इंटरनेशनल उड़ान सेवा शुरू करने के लिए पटना और दरभंगा एयरपोर्ट पर आधारभूत संरचनाओं का विकास तेजी से हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम पूरा होने के बाद तुरंत इंटरनेशनल उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी.
पटना एयरपोर्ट का काम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जबतक पटना एयरपोर्ट का काम पूरा होगा, तबतक दरभंगा एयरपोर्ट पर भी नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी. ध्यान रहें कि पिछले दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की टीम ने बिहार के मुख्य सचिव से मुलाकात की थी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की टीम ने बिहार में उड्डयन क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी किया था. बताया गया कि इस मीटिंग में दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार पर चर्चा की गई.
इंटरनेशनल उड़ान सेवा
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ान सेवा शुरू होने के बाद उत्तर बिहार में व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिल सकता है.
दरभंगा एयरपोर्ट
जानकारी के अनुसार, दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 12,000 फुट तक बढ़ाने के लिए बिहार सरकार से 90 एकड़ अतिरिक्त जमीन मांगी गईं है.