दरभंगा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हैं. किसी भी तरह की आतंकवादी, उग्रवादी एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिसकर्मी सतर्क है. इसके अलावा 26 जनवरी के कार्यक्रम पर नज़र रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात रहेंगे. गणतंत्र दिवस को ध्यान रखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, टेम्पो स्टैंड सिनेमा हॉल, प्रमुख पार्क सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस विशेष रूप से निगरानी कर रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा  जिले के सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षण और अनुमण्डल पुलिस अधिकारी कम से कम दो अभियान चलाकर असमाजिक तत्वों, वारंटियों को गिरफ्तार करने को लेकर निर्देश जारी कर दिया है. 


गणतंत्र दिवस को लेकर की गई है विशेष तैयारी 


इस बार जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष तैयारी की गई है. डीएम राजीव रोशन और एसएसपी अवकाश कुमार ने विधि-व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि स्थानीय नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय (पोलो मैदान) में 26 जनवरी को 09:05 बजे सुबह झंडारोहण किया जाएगा . इस दौरान इसमें बीएमपी 13/डीएपी (पुरूष/महिला), गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी (बालक सीनियर) एवं एन.सी.सी (बालिका)/स्काउट (बालक/बालिका) तथा फायर ब्रिगेड परेड शामिल होंगे. 


जिलों में होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट 


गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलें में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इसमें 10:15 बजे पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र कार्यालय में, 10:25 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय में, 10:35 बजे पूर्वाह्न वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में, 10:45 बजे पूर्वाह्न उप विकास आयुक्त कार्यालय में, 10:55 बजे पूर्वाह्न अनुमण्डल पदाधिकारी कार्यालय में, 11:05 बजे पूर्वाह्न जिला परिषद और 11:30 बजे पूर्वाह्न पुलिस लाइन में झंडारोहण होगा.