पटना: बिहार के पटना जिले के बिहटा के आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहिनी के केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में बिहार गृह रक्षा वाहिनी कैम्प में अखिल भारतीय स्तर पर गृह रक्षा वाहिनी का 74वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौके पर गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं के महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा एवं बिहार डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने भव्य रैतिक परेड की सलामी देते हुए बैंड वादन प्रदर्शन, अग्निजनित आपदा न्यूनीकरण प्रबंधन प्रदर्शन का निरीक्षण किया. 


मौके पर महानिदेशक जवानों को संबोधित में रैतिक परेड का उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं मार्च पास्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि अल्पतम संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए पुलिस बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सहभागिता और भूमिका को अग्रणी रूप में निभा रही है. 


होमगार्ड जवानों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं और उनके समक्ष नई चुनौतियां भी हैं. जवान इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला करें. सरकार जवानों की बेहतरी के लिए कई योजना पर काम कर रही है. गृह रक्षा वाहिनी के सशक्तीकरण की आवश्यकता है. बिहार में होमगार्ड जवानों को नया दायित्व दिया गया है.