गोड्डा : ललमटीया मुख्य मार्ग स्थित सिद्धू कानू चौक घरेलू गैस सिलेंडर एल पी ट्रक पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक व्यक्ति का नाम पवन महतो उम्र 46 वर्ष बताया गया, वही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


महागामा अनुमंडल क्षेत्र के ललमटिया चौक के समीप असंतुलित होकर घरेलू गैस सिलेंडर लदा हुआ एलपी ट्रक पलट गया. घटना रविवार दोपहर की है. दुर्घटना  में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और करीब आधे दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को पुलिस के द्वारा रेफरल अस्पताल महगामा लाया गया. जहां डॉक्टर संजय मिश्रा के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में पहला घायल का नाम अमीर चंद हंसदा, उम्र तकरीबन 20 वर्ष, पिता ताला हांसदा, ग्राम बसबीठा, दूसरा घायल ताला हांसदा, तीसरा घायल रितेश हांसदा, उम्र तकरीबन 19 वर्ष, पिता बाबूजी हांसदा, ललमटिया थाना क्षेत्र के डैकता, चौथा घायल विकास कुमार, उम्र तकरीबन 25 वर्ष , पिता जयराम प्रसाद, बिहार राज्य के पटना धानसोपुर एवम अमन किस्कू,उम्र तकरीबन 22 वर्ष, पिता महेंद्र किस्कू, ग्राम डैकता का रहने वाला है.


वहीं घटना में हुए घायल एक व्यक्ति ने  रेफरल अस्पताल में दम तोड दिया. जहां डॉक्टर संजय मिश्रा के द्वारा जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान प्रेम कुमार पवन ,उम्र तकरीबन 46 वर्ष, पिता सहदेव महतो, ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बभनिया, कोलबड्डा निवासी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक  इस ट्रक ने नुनाजोर चौक के समीप एक मोटरसाइकिल  को भी धक्का  मारा था. धक्का मारकर तेज गति से गाड़ी को भगाते हुए ललमटिया की ओर जाने लगा.  तेज गति होने के कारण असंतुलित होकर पलट गया.


साथ ही बता दें कि गाड़ी पलटने के कारण लदा हुआ सिलिंडर इधर उधर बिखरने लगा. जिसके कारण आए पास खड़े एवम जा रहे लोग चपेट में आ गए. जिसके कारण कुछ लोग घायल हो गए. साथ ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं घटना में गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी में ही फसा हुआ था. जिसे काफी मसकत के बाद बाहर निकाला गया.  वहीं घटना में घायल गाड़ी के ड्राइवर विकास कुमार व अमन किस्कू की हालत को गंभीर देखते हुए, सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया.


इनपुट- संतोष कुमार 


ये भी पढ़िए-  BJP Reaction: सुशील मोदी ने JDU को दिया बिहार आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल करने का कानूनी ज्ञान