Dhanbad: धनबाद से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. यहां के कोडरमा स्टेशन पर एनआई का काम चल रहा है, जिस वजह से चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा दो ट्रेन पुनर्निधारित की गई है. वहीं, चार ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित करके चलाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द 
29 नवंबर व 3 दिसंबर को महेशमुंडा-कोडरमा-महेशमुंडा स्पेशल को रद्द कर दिया गया है. 
29 नवंबर व 3 दिसंबर को मधुपुर-कोडरमा-मधुपुर स्पेशल को रद्द कर दिया गया है. 
18 नवंबर से 3  दिसंबर तक कोडरमा-बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल को रद्द कर दिया गया है. 
20, 25, 26, 27, 29 एवं 30 नवंबर और एक दिसंबर को आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. 


देर से चलेंगी ये ट्रेनें 


आरा-रांची एक्सप्रेस 20, 25, 27 व 30 नवंबर को आरा से 90 मिनट व 29 नवंबर को आरा से 180 मिनट देर से चलेंगी.
पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 20, 25, 27 एवं 30 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट देर से चलेंगी. 


नियंत्रित कर चलायी जाएंगी ये ट्रेन


25, 26, 29 व 30 नवंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
19 व 24 नवंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
28 नवंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
23 नवंबर को भुवनेश्वर से खुलने वाली 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व तटीय/दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
24 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
29 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.


ऐसे में सभी यात्री यात्रा करने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का टाइम-टेबल जरुर देख ले ताकि उन्हें आने वाले समय में कोई भी समस्या ना हो.