Bokaro: झारखंड के बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड (Chandrapura News) के रंगामाटी पूर्वी पंचायत में सरकारी योजना की जांच करने पहुंचे अधिकारी के साथ दो पक्षो में वाद-विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आ रही है. जांच करने पहुंचे अधिकारी के सामने ही दोनों पक्ष एक दूसरे से उलझ गए और मारपीट शुरू हो गई. घटना में पूर्व मुखिया पति महेंद्र ठाकुर को अंदरूनी चोट आई जिससे उनका इलाज चंद्रपुरा डीवीसी अस्पताल (Chandrapura DVC Hospital) में चल रहा है. अधिकारी ने मारपीट का आरोप स्थानीय मुखिया एवं उनके साथियों पर लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में मुखिया विद्यानंद नंद कुलियर ने कहा कि प्रखंड प्रमुख के आवेदन के आलोक में योजना द्वारा किए गए कार्यों की सरकारी जांच करने पहुंचे जेई जय कुमार गुप्ता, जेई परमेश्वर महतो व पंचायत सचिव पी महतो के सामने दो पक्षों में विवाद हुआ. मुखिया ने कहा कि जांच के कुछ देर बाद अधिकारियों ने मुझे पहाड़ी पर बुलाया जहां पहले ही चंद्रपुरा प्रखंड प्रखंड प्रमुख अनिता गुप्ता, महेंद्र नाथ ठाकुर समेत कई लोग थे. वहां से सभी लोग मुझे लेकर पंचायत भवन आ गए. जांच के दौरान अधिकारी ने कहा कि ठेकेदार कौन है तब मैंने बताया सरफराज उर्फ अत्ताउल्लाह है.


इसके आगे मुखिया ने कहा कि तभी वहां मौजूद महेंद्र ठाकुर कूद गया और अमर्यादित शब्द प्रयोग करने लगा. उन्होंने कहा कि महेंद्र की भाषा से पब्लिक खफा हो गई और पब्लिक कुछ करती इससे पहले मैंने दो थप्पड़ मारा ओर समझा-बुझाकर गेट से बाहर निकाल दिया. मुखिया ने कहा कि इस दौरान मेडम वीडियो ग्राफी करती रही.


वहीं, घायल होकर अस्पताल पहुंचे महेंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि रंगामटी पंचायत में हुए सरकारी योजना की जांच शुक्रवार को करने आया हुआ था. इस जांच के क्रम में वह बता रहे थे कि कैसे-कैसे काम में अनियमितता बरती गई है. डीवीसी की नाली को मरमत कर सरकारी पैसा निकाला गया है.  


मारपीट के बाद घायलों का चल रहा इलाज
घायल शख्स ने आगे कहा कि वह बोल रहे थे इसी बीच जांच को रोकने की कोशिश की गई और मेरे साथ हाथापाई हुई. इसी दौरान मेरे छाती में जोर से मार देने के कारण काफी दर्द हो गया है. हालांकि, चोट लगने की बात को लेकर डॉक्टर ने बताया कि इलाज की जा रही है. एक्सरे के लिए भेजा गया है रिपोर्ट के बाद कुछ पता चलेगा तथा मरीज को पहले से भी हार्ड बीमारी से ग्रसित हैं जिसकी इलाज भी हो रहा है. फिलहाल ऐसा कोई खतरा नही है अभी सब ठीक है. 


'वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल'
घटना के संबंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नूतन मोदी ने बताया कि मामला को लेकर दोनों पक्षों का आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में केस दर्ज की गई है. साथ ही जांच पड़ताल की जा रही है.  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे पूर्व मुखिया पति को मुखिया के द्वारा मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


(इनपुट-मृत्युंजय मिश्रा)