Deoghar: 25 जुलाई से सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो रही है. लेकिन, भोले बाबा के धाम (BabaDham) देवघर में कोरोना काल (Coronavirus) को लेकर जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, मंदिरों में श्रद्धालुओं के जाने पर पाबंदी है. ऐसे में जिला प्रशासन सावन के पूरे महीने बाबा के ऑनलाइन दर्शन की तैयारी कर रहा है. तो वहीं बॉर्डर्स को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस संबंध में जिला प्रशासन ने तय किया कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान सुबह व संध्या में श्रद्धालु कर सकेंगे. देवघर डीसी ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शन ही इस साल होगा. जानकारी के अनुसार, डीसी कार्यालय सभागार में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष, सदस्य एवं तीर्थ-पुरोहितों समाज के प्रतिनिधियों के साथ मंजूनाथ भजंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष ऑनलाइन पूजा से जुड़े बिंदुओ पर अपनी-अपनी बात रखी.


साथ ही मंजूनाथ भजंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि देवतुल्य श्रद्धालुओं व बाबा बैद्यनाथ के भक्तों हेतु ऑनलाइन पूजा की जगह ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जाएगी. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हए श्रावणी मेले के आयोजन को इस वर्ष स्थगित रखा गया है.


वहीं. सावन के दौरान दर्शन-पूजन के इरादे से आने वाले सभी श्रद्धालुओं का पूरे जिले में ही प्रवेश वर्जित होगा ताकि अनावश्यक भीड़ मंदिरों के बाहर इकट्ठा ना हो जाए. लिहाजा सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


जिले के उपायुक्त के मुताबिक, इसके लिए पांच जगहों पर चेक पोस्ट बनाया जाएगा. इसके तहत दर्दमारा बॉर्डर, अंधरीगादर बॉर्डर, दुम्मा बॉर्डर, जमुई बॉर्डर और जयपुर मोड़ के पास चेक पोस्ट लगाकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को देवघर आने से रोका जा रहा है.


(इनपुट-दीप नारायण)