Dhanbad: फैक्टरी परिसर में एक संविदा कर्मचारी का शव मिलने के बाद भीड़ ने झारखंड के सिंदरी में 'हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड' (HURL) का घेराव किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कर्मचारी की पहचान अजय कुमार सिंह के तौर पर हुई है. वह सिंदरी रोहराबाद 7 नंबर क्वार्टर में रहता था और वह रात्रि पाली की ड्यूटी पर था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह वह फैक्टरी परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. कर्मचारी की मौत की खबर फैलते ही मृतक के परिजन और हजारों स्थानीय लोगों ने एचयूआरएल परिसर का घेराव किया और उन्होंने सिंह के परिवार को मुआवजा देने तथा आश्रित को नौकरी देने की मांग की.


ये भी पढ़ें- साहिबगंज मे गंगा नदी का रौद्र रूप! कई इलाके बाढ़ से प्रभावित


सिंदरी थाने के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह भीड़ को काबू में करने के लिए तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिंह ने कहा, 'चूंकि मृतक स्थानीय (सिंदरी) निवासी था, इसलिए हजारों लोगों ने शव को अपने कब्जे में लेकर फैक्टरी का घेराव किया. मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.'


बाद में सिंदरी के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की. कंपनी मृतक के परिवार को मुआवजे के तौर पर 14 लाख रुपए और आश्रित को नौकरी देने के लिए राजी हो गई है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.


(इनपुट- भाषा)