महानिदेशक पदक व प्रशंसा पत्र से नवाजे गए मुंगेर के DM-SP, नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मिला सम्मान
नक्सलियों पर नियंत्रण करने और नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतर काम के लिए जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी, वन प्रमंडल पदाधिकारी गौरव ओझा और एएसपी अभियान कुणाल कुमार को सीआरपीएफ महानिदेशक पदक और प्रशंसा पत्र से नवाजा गया.
मुंगेर: नक्सलियों पर नियंत्रण करने और नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतर काम के लिए जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी, वन प्रमंडल पदाधिकारी गौरव ओझा और एएसपी अभियान कुणाल कुमार को सीआरपीएफ महानिदेशक पदक और प्रशंसा पत्र से नवाजा गया. साथ ही सीआरपीएफ के पदाधिकारियों और जवानों को भी सम्मान दिया गया.
अलंकरण समारोह का किया आयोजन
शुक्रवार को जमुई जिले के मलयपुर स्थित 215 बटालियन में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुजफ्फरपुर रेंज के सीआरपीएफ के डीआइजी संदीप सिंह ने खुद पदाधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र भी दिए. उन्हें मुंगेर जिला क्षेत्र में अति संवेदनशीन नक्सल प्रभावित पहाड़ी और जंगलों क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाने के लिए सम्मान मिला है.
जिले के धरहरा प्रखंड स्थित नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा गांव में लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा गया है. जिला प्रशासन की ओर से सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ पहुंचाया गया. 215 बटालियन के ललन कुमार, (द्वितीय कमान) अधिकारी, सहायक कमांडेंट प्रणव प्रकाश, सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार राय, निरीक्षक सुधीर झा, हवलदार श्रीधर रेथी, सिपाही मिथिलेश कुमार यादव, सिपाही चंदन कुमार राम, सिपाही असित कुमार सिंह, सिपाही आजाद खान और अमित कुमार को सम्मान से नवाजा गया.
जवानों की हौसला आफजाई की
सीआरपीएफ के डीआइजी ने सभी अधिकारियों और जवानों को बधाई देते हुए हौसला आफजाई किया. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की हर योजनाओं का लाभ पहुंचेगा. एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि नक्सली मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जेहन से नक्सलियों का खौफ दूर हो गया है. पुलिस की विशेष टीम नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पूरी तरह से चौकस है.