Jharkhand News: अपने प्रेमी की बेवफाई से नाराज एक युवती उसके घर के आगे पिछले 48 घंटे से धरने पर बैठी है. कड़ाके की ठंड में खुले में बैठी युवती का कहना है कि जब तक प्रेमी उससे शादी के लिए हां नहीं करता, वह यहां से हिलेगी नहीं. लड़के के घर वालों ने दरवाजा बंद कर रखा है. घर का कोई सदस्य बाहर नहीं आ रहा. वाकया धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के रामाकुंडा आमटांड गांव का है. युवती गिरिडीह जिले की रहने वाली है. उसका कहना है कि रामाकुंडा आमटांड़ निवासी रोहित कुमार के साथ उसका एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान दोनों कई बार मिले. फोन कॉल से लेकर सोशल मीडिया के जरिए लगातार बात होती रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवक ने शादी का वादा करके उसके साथ संबंध भी बनाए, लेकिन, अब वह शादी से मुकर रहा है. उसने बातचीत तक बंद कर दी. धरना पर बैठी युवती लोगों को रोहित के साथ हुई चैटिंग, वीडियो और फोटो दिखा रही है. खबर है कि आरोपी युवक फरार हो गया है. उसके घरवाले शादी पर राजी नहीं हैं. उनका कहना है कि युवती पहले से शादीशुदा है.


युवती ने कहा कि पूर्व में उसकी शादी जिस युवक से हुई थी, उसमें उसकी रजामंदी नहीं थी. वे दोनों कई साल पहले अलग हो चुके हैं. युवती का यह भी कहना है कि उसने अपने अतीत के बारे में रोहित को सबकुछ बता दिया था और इसके बाद उन दोनों के बीच संबंध विकसित हुए थे.


ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: KIIT का छात्र कर रहा था ड्रग्स का कारोबार, पुलिस ने धर दबोचा


युवती के मुताबिक वह बीते नवंबर महीने में शिकायत लेकर तोपचांची थाना गई थी. पुलिस ने दोनों की शादी कराने की बात कही थी, लेकिन, रोहित के घरवालों ने इनकार कर दिया. सोमवार दोपहर तक युवती का धरना जारी रहा. उसका कहना है कि उसे अगर कुछ हो जाता है तो इसके जिम्मेवार रोहित और उसके घर वाले होंगे.


इनपुट:आईएएनएस