रांची: झारखंड के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक इरफान अंसारी (Congress MLA Irfan Ansari) ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके क्षेत्र में बनने जा रही सड़कें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत के गाल से भी ज्यादा चिकनी होंगी. विधायक ने ये बात एक वीडियो जारी कर कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी पर लगाया आरोप
इरफान अंसारी ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से कह कर अपने क्षेत्र में 14 सड़कें पास कराई हैं, जिसे सीएम ने मान लिया है. मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि जिसका नमक खाते हो उससे नमकहरामी मत करो. मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि सभी सड़कें फिल्म अदाकारा कंगना रणौत (Kangana Ranaut) के गाल से भी ज्यादा चिकनी बनवाने जा रहा हूं, जिस पर हमारे आदिवासी बच्चे, युवा वर्ग को लोग चलेंगे. सड़कें एकदम चकाचका बनेंगी, यही काम इरफान अंसारी का है.'



विवादों से पुराना नाता
अपने विवादितों बयाने के जरिए चर्चा का केंद्र बने रहने वाले इरफान अंसारी ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि लंबे समय तक फेस मास्क लगाना स्वास्थ्य हानिकारक होगा. पेशे से डॉक्टर अंसारी ने कहा था कि मास्क के अत्याधिक और लंबे समय तक उपयोग से कार्बन डाइऑक्साइड इंसान अंदर लेने लगता है.



लालू यादव भी कर चुके हैं ऐसी टिप्पणी
गौरतलब है कि इससे पहले भी सियासी नुमाइंदे इस तरह की बयानबाजी करते रहे हैं. साल 2005 में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बिहार की सड़कों को अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) के गालों की तरह चिकने बनाने का वादा किया था.


मंत्री ने कैटरीना कैफ के गालों से की थी तुलना
नवंबर 2021 में राजस्थान के नवनियुक्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने राज्य की सड़कों की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गालों से की थी. 


मंत्री को मांगनी पड़ी थी माफी
वहीं, पिछले महीने, महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता गुलाबराव पाटिल ने अपने क्षेत्र की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से की थी. इस पर राज्य महिला आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.