साहिबगंज मे गंगा नदी का रौद्र रूप! कई इलाके बाढ़ से प्रभावित
Sahibganj Samachar: बाढ़ का निरीक्षण करने डीसी, एसपी सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने दियारा क्षेत्रों का दौरा किया. इस भ्रमण के दौरान डीसी ने इंसानियत का नमूना पेश किया और स्वयं बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए कमर भर पानी में उतर गए.
Sahibganj: साहिबगंज मे गंगा नदी अब अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. गंगा नदी का पानी खतरे के निशान को पार कर लगभग 1 मीटर ऊपर बह रहा है, जिससे जिले के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ आ गई है. वहीं, नदी से सटे हुए निचले इलाकों में भी गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. यहां तक कि शहर के कई रिहायशी इलाकों में भी घरों में पानी प्रवेश कर गया, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है.
इधर, बाढ़ का निरीक्षण करने डीसी, एसपी सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने दियारा क्षेत्रों का दौरा किया. इस भ्रमण के दौरान डीसी ने इंसानियत का नमूना पेश किया और स्वयं बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए कमर भर पानी में उतर गए. इसके साथ-साथ छोटे टीन के डेंगी पर सवार होकर उपायुक्त ऐसे बाढ़ पीड़ितों से मिले जो उन तक नहीं आ पा रहे थे. उपायुक्त ने दियारा में ही ऊंचे स्थानों पर पूरे क्षेत्र की मैपिंग कराई और बाढ़ में फंसे लोगों को ऊंचे स्थान पर चलने की अपील की.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Flood: साहिबगंज में बाढ़ जैसे हालात, अलर्ट पर जिला प्रशासन
उन्होंने सभी लोगों को आश्वासन दिलाया कि सरकार द्वारा राहत कैंप लगाया गया है, जहां मुफ्त में खाना, पीना, रहना और अन्य सारी सुविधाएं दी जा रही है. अभी इन इलाकों में लोग घर बनाकर किसी प्रकार रह रहे हैं लेकिन पानी और बढ़ा तो रहना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे हालात में सरकार से एनडीआरएफ की टीम की मांग की गई है, जो सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लाएंगे. अभी भी लगातार प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिससे लोग अपने बचे हुए सामान को लेकर बाहर की ओर आ सकते हैं.
बता दें कि जिले के साहिबगंज प्रखंड, तालझारी प्रखंड, राजमहल प्रखंड, उधवा प्रखंड और बरहरवा प्रखंड के आंशिक इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं, रामपुर दियारा, बलवा दियारा, हरप्रसाद दियारा, किशन प्रसाद दियारा, गदाई दियारा, काला दियारा, गोपालपुर दियारा सहित गंगा के बीच पड़ने वाले सभी दियारा क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है. जबकि साहिबगंज शहरी इलाके में भारतीय कॉलोनी, तालबन्ना, पठानिया टोला, रसूलपुर दहला, दहिया टोला, शास्त्री नगर, कबूतर खोपी, चानन सहित कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं.
(इनपुट- पंकज)