Bokaro: पूरे देश में 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. जिसकी धूम देश के हर राज्य में मची हुई है. वहीं, झारखंड के बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान में बंगाल के कारीगर अयोध्या के राम मंदिर की तरह आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर 80 फीट ऊंचा पंडाल बना रहे हैं. जिसमें हनुमान मंडली अखाड़ा के पंडाल पर कोलकाता से लाए गए भगवान गणेश की 16 फीट की ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. इस पंडाल में गणेश जी की पूजा की जाएगी. इस बारे में आयोजन समिति के अजय राय और आनंद कुमार ने जानकारी दी. यह पंडाल 31 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा. पूरे दस दिनों तक गणेश महोत्सव मनाया जाएगा और इस दौरान भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगाए जाएंगे कई प्रकार के झूले
जानकारी के मुताबिक, मजदूर मैदान में गणेश महोत्सव का आयोजन पहली बार किया गया है. इस दौरान लगने वाले मेले में मीना बाजार और कई प्रकार के झूले भी लगाए जाएंगे. जिसमें गुड़िया सर्कस आकर्षण का केंद्र रहने वाला है. पंडाल में सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार के इंतजाम किए जाएंगे. पंडाल के अंदर बाहर और मेले के चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा मेला परिसर में स्थानीय प्रशासन के साथ वालंटियर भी लगाए जाएंगे. इसके लिए विभिन्न धार्मिक संगठनों और सिटी सेंटर के व्यवसायियों से सहायता ली जाएगी. 


दो महीनों में तैयार हुआ पंडाल
गणेश पंडाल को लेकर आयोजन समिति के अजय राय और आनंद कुमार ने बताया कि इस पंडाल में हर रोज कानपुर की झांकी और इलाहाबाद के भजन कलाकारों के द्वारा लोगों का मनोरंजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आयोजन को अच्छी तरह से संपन्न बनाने के लिए वे पिछले दो महीनों से तैयारी कर रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि वह इस कार्यक्रम को बोकारो का गौरव बनाना चाहते हैं. इस दौरान गणपति महोत्सव समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.


ये भी पढ़िये: Jharkhand News: दुमका में नंबरों को लेकर छात्रों ने की शिक्षक की पिटाई, फिर भी गुरू ने नहीं दर्ज कराई FIR