धनबाद : गिरिडीह मुख्य मार्ग के ताराटांड़ के बड़कीटांड जंगल में सड़क पर पेड़ गिरा कर राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी धनबाद जिले के मनियाडीह के जाताखुंटी का रहने वाला लालचंद हांसदा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस ने आरोपी से बरामद किया लूट का सामान
लालचंद के पास से पुलिस ने राहगीर से लूटी हुई कपड़ा सहित ट्रॉली बैग, वादी की पत्नी के द्वारा मंगाये गये ऑनलाईन पार्सल कार्टून, 1400 रूपये नगद व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. लालचंद को पुलिस ने शुक्रवार की रात को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है. हालांकि इस लूटपाट की घटना में शामिल 5 से 6 अपराधी अब भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है. उक्त आशय की जानकारी सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को पपरवाटांङ स्थित समाहरणालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी.
दरअसल पूरा मामला यह है बीते 5 अगस्त की रात को गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के ताराटांड़ के बड़कीटांड जंगल के समीप सड़क लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यों ने पेड़ गिरा कर रास्ता अवरूद्ध का तीन वाहनों को रोक कर हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक राहगीर के आवेदन के आधार पर ताराटांड़ थाना में कांड दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू की गयी. इसी क्रम में जांच के क्रम में लूटपाट करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों का नाम सामने आया. जिसके बाद लालचंद हांसदा को गिरफ्तार किया गया.


दो दिन पूर्व एक सदस्य की देवघर में हुई है गिरफ्तारी
एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लूटपाट करने वाले इस गिरोह के एक सदस्य सुनील हांसदा को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुनील हांसदा के गिरोह के सदस्यों ने मिलकर देवघर के मारगोमुंड़ा और बुढई थाना इलाके में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. बताया कि जब देवघर पुलिस ने सुनील हांसदा से पुछताछ की तो उसने ताराटांङ में हुई लूटपाट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया है.


पुरन हांसदा उफ टेनिया है मुख्य सरगना
एसडीपीओ ने बताया कि लूटपाट की इस घटना का मास्टरमाइंड़ जाताखुंटी का रहने वाला पूरन हांसदा उर्फ टेनिया है. बताया कि टेनिया का ही पुत्र लालचंद हांसदा है जिसे गिरफ्तार किया गया है. बताया कि पुलिस ने जब लालचंद हांसदा से पूछताछ की तो उसने लूटपाट से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. जिसके आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है. बहुत जल्द इस लूटपाट की इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इनपुट- मृणाल सिन्हा


ये भी पढ़िए-  Gajkesari Yog: इन राशियों में प्रवेश करेगा गजकेसरी योग, जातकों को धन के राजा कुबेर का मिलेगा आशीर्वाद, तो हो जाएंगे मालामाल