Under 19 Women’s T20 World Cup: धनबाद की आनंदिता किशोर का भारतीय टीम में चयन, ऐसा करने वाली बनी पहली वुमेन क्रिकेटर
उभरती हुई क्रिकेटर आनंदिता किशोर को चयन अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हुआ है. उनको भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. ऑलराउंडर आनंदिता भारतीय महिला अंडर 19 टीम का हिस्सा होंगी. आनंदिता किशोर झारखंड की पहली इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
ऑलराउंडर आनंदिता भारतीय महिला अंडर 19 टीम का हिस्सा होंगी
उभरती हुई क्रिकेटर आनंदिता किशोर को चयन अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हुआ है. उनको भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. ऑलराउंडर आनंदिता भारतीय महिला अंडर 19 टीम का हिस्सा होंगी. आनंदिता किशोर झारखंड की पहली इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर बन गई हैं. मलेशिया में 18 जनवरी, 2025 से महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप होगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से अंडर 19 महिला टी 20 विश्व कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. झारखंड के धनबाद की रहने वाली आनंदिता किशोर (Anandita Kishor) को इस टीम में जगह मिली है. झारखंड की इस खिलाड़ी से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होंगी. बता दें कि आनंदिता अंडर 19 एशिया कप 2024 चैंपियन टीम का भी हिस्सा रही थीं.
धनबाद में जन्मी आनंदिता किशोर
17 मार्च 2006 को धनबाद में जन्मी आनंदिता किशोर (Dhanbad cricketer Anandita Kishor) ने एक होनहार ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने 55 मैचों में 1371 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 135 नाबाद रहा है. गेंदबाजी में आनंदिता किशोर ने 37 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. यह चयन उनके उभरते क्रिकेट करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
ICC अंडर 19 महिला T20 विश्व कप 2025 के लिए भारत की टीम की घोषणा
महिला चयन समिति ने आगामी ICC अंडर 19 महिला T20 विश्व कप 2025 के लिए भारत की अंडर 19 टीम की घोषणा की. यह टूर्नामेंट 18 जनवरी, 2025 से 02 फरवरी, 2025 तक मलेशिया में खेला जाएगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
टीम: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेट कीपर), भाविका अहिरे (विकेट कीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, परुनिका सिसोदिया, केसरी द्रिथी, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नंदना एस, इरा जे, अनादी टी
इसमें 4 समूह हैं, जिनमें से प्रत्येक समूह में 4 टीमें हैं. भारत अंडर 19, जो कि पिछले चैंपियन हैं, को मेजबान मलेशिया अंडर 19, वेस्टइंडीज अंडर 19 और श्रीलंका अंडर 19 के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.
भारत अंडर 19 के ग्रुप स्टेज मैचों की मेजबानी
कुआलालंपुर में बेयुमास ओवल भारत अंडर 19 के ग्रुप स्टेज मैचों की मेजबानी करेगा. भारत अंडर 19 अपना अभियान 19 जनवरी, 2025 को वेस्टइंडीज अंडर 19 के खिलाफ शुरू करेगा.