PM Modi Deoghar Visit: मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा देवघर, देखें तस्वीरें

PM Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं झारखंड की तकदीर बदलेंगी. इनके जरिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की सोच को साकार किया जा रहा है.

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Tue, 12 Jul 2022-7:42 pm,
1/8

PM ने देवघर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण

पीएम मोदी ने झारखंड के देवघर में नवनिर्मित इंटरनेशनल एयरपोर्ट राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं झारखंड की तकदीर बदलेंगी.

2/8

देवघर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण

पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल रमेश बैस, सीएम हेमंत सोरेन और  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे.

3/8

रांची के बाद दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

देवघर एयरपोर्ट झारखंड में रांची के बाद दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. पहले फेज में यहां से डोमेस्टिक फ्लाइट की सेवाएं शुरू की गयी हैं.

4/8

400 करोड रुपए की लागत से हुआ निर्माण

देवघर एयरपोर्ट का निर्माण लगभग 400 करोड रुपए की लागत से किया गया है. इसमें 50 फीसदी अंशदान डीआरडीओ का है.

 

5/8

रोड शो में दिखा जनता का उत्साह

देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लंबा रोड शो किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ रोड शो में देखने को मिली.

6/8

पीएम ने कहा-थैंक्यू

रोड शो के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'देवघर की पवित्र भूमि पर उमड़ा जनसैलाब. इस अपार स्नेह के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.'

7/8

पीएम ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा

प्रधानमंत्री मोदी बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगवान बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. उन्होंने सुल्तानगंज की उत्तर वाहिनी गंगा से लाये गये जल, दूध, पंचामृत के साथज्योतिर्लिंग का अभिषेक किया.

8/8

पीएम मोदी ने कहा-हर हर महादेव

बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन किए, साथ ही पूजा-अर्चना की. हर हर महादेव!'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link