बोकारो: Bokaro News: झारखंड के बोकारो में जंगली हाथियों ने कुचलकर एक को जान से मार डाला. जबकि दो अन्य महिलाओं को बुरी तरह घायल कर दिया है. घायलों में एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल की स्थिति देखते हुए उसे रांची रेफर किया गया है. घटना बोकारो के गोमिया प्रखंड के ललपनिया थाना क्षेत्र और गोमिया की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाथियों से कुचलने बोकारो में आज हुई तीन घटनाएं
जंगली हाथियों से कुचलने की आज बोकारो में तीन घटनाएं हुई है. बताते चले कि बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड में जहां 65 वर्षीय वृद्ध संनू मांझी को झुंड से बिछड़ा हाथी ने कुचलकर मार डाला. वहीं तुलबुल के चैलियाटांड मे सुहानी हेम्ब्रम और ललपनिया में एक महिला मंजरी देवी को घायल कर दिया.


दो महिलाएं बुरी तरह घायल 
स्थानीय लोगों ने कहा कि जंगली हाथी चेलिया टांड़ गांव में घुसे और 25 वर्षीय एक महिला को सूंड से पटक कर पैर से बुरी तरह कुचलकर घायल कर दिया. महिला सुबह-सुबह बाल्टी लेकर अपनी बारी स्थित कुआं से पानी लेने गई थी. पड़ोस के रिश्तेदारों ने जब बाल्टी गिरने की आवाज सुनी तो देखने पहुंचे, तब तक हाथी भाग चुका था. 


स्थानीय लोगों में आक्रोश 
स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि वन विभाग को सूचना देकर इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे. महिला घर में अकेली रहती है, पति प्रवासी मजदूर है, जो अभी मुंबई में है. ग्रामीणों के अनुसार कुल चार हाथी देखे गए हैं. आज गोमिया में जंगली हाथियों के चपेट में तीन लोग आए, जिसमें एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला और दो महिलाओं को घायल कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा, बोकारो


यह भी पढ़ें- Sahibganj News: 5 दिवसीय राजकीय माघी पूर्णिमा मेले का मंत्री बादल पत्रलेख और मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन