BPSC Fake Teacher: बिहार में बीपीएससी शिक्षक बहाली प्रक्रिया में इतनी जांच और पारदर्शिता के बाबजूद बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती में हुई गड़बड़ी का नया मामला पश्चिम चंपारण के मोतिहारी से सामने आया है. यहां फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे एक बीपीएससी अध्यापक की सेवा समाप्त कर दी गई है. मामला उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अठमुहान का है. इस गड़बड़झाला के पकड़े जाने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुबोध कुमार ने बीपीएससी शिक्षक बनने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया था. उसने 2023 में बीपीएससी द्वारा निकाली गई शिक्षक भर्ती में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल कर ली थी. उस वक्त वर्ग 9-10 के लिए बीपीएससी द्वारा उसकी नियुक्ति हुई थी. पिछले करीब डेढ़ साल से वह फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी लेकर बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहा था. उसकी पोल तब खुली जब एचएम की ओर से उक्त शिक्षक के तकनीकी बीई के प्रमाण पत्र को जिला को समर्पित कर मार्गदर्शन की मांग की गई.


ये भी पढ़ें- सहरसा के वकील का बेटा बनेगा जज, BPSC परीक्षा में हासिल की 27वीं रैंक, पढ़ें स्टोरी


आरोपी बीपीएससी शिक्षक से डीईओ ने उक्त संदिग्ध प्रमाण पत्र को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था. जिस पर आरोपी शिक्षक ने प्रमाण पत्र में गड़बड़ी हो जाने की बात कही थी और उनमें सुधार कराने के लिए कुछ समय की मांग की थी. जिस पर डीईओ ने समय दे दिया था. काफी समय बाद डीईओ ने फिर उक्त शिक्षक के सभी प्रमाण पत्र लेकर जांच कराए, जिसमें वे सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए. जिससे यह उजागर हो गया कि बीपीएससी से हुई बहाली के काउंसलिंग और सर्टिफिटेक जांच में गड़बड़ी की गई थी. वहीं अब यह रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!