Motihari News: विवाह में आपके खुशियों में कोई खलन ना डाले इसकी चिंता शादी वाले हर घर मे अमूमन होता है. ऐसे में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक शानदार पहल किया है. मोतिहारी एसपी के इस पहल का असर होता हुआ अब दिखाई भी देने लगा है. विवाह के इस मौसम में लोग सुरक्षा के लिए थाना में आवेदन देना शुरू कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात के जनता दरबार मे पिछले चार दिनों में तीन ऐसा आवेदन मिला था, जिसमें शादी के दौरान उनके घर पर हंगामा होने की आशंका लोगों ने जाहिर करते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. सुरक्षा की गुहार पहले भी लोग थाना स्तर पर लगाते रहे थे, पर ज्यादातर मामले में थाना हंगामा होने से पहले कार्रवाई को टाल देती थी. 


मोतिहारी के नए एसपी के सामने उनके जनता दरबार मे सुगौली के एक व्यक्ति ने शादी में सुरक्षा की गुहार लगाई थी. शादी में सुरक्षा की गुहार लगाने वाले दलित समुदाय के थे, जिन्हें गांव के एक दबंग की तरफ से शादी में हंगामा करने का डर था. चार दिनों के अंदर शादी में सुरक्षा के लिए जब एसपी को तीन आवेदन मिल गया तो एसपी ने अपने क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को साफ तौर पर दो निर्देश दिया.


एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अब थाना में जब कोई आवेदन देगा तो उसका प्राप्ति देना है. दूसरा निर्देश शादी में सुरक्षा देने का दिया था. शादी में सुरक्षा देने के लिए एसपी ने बाकायदा एक फॉर्मेट जारी करते हुए उसे भर कर संबंधित थाने में जमा करवाने के साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए शादी वाले घरों को उसपर सूचना देने का आग्रह किया. 


एसपी के निर्देश और पहल के बाद पहले दिन शादी में सुरक्षा की मांग करने वाले पांच आवेदन लोगों ने थाना में दिया है. कुंडवाचैनपुर थाना, बंजरिया थाना, सुगौली थाना, ढाका थाना और महुअवा थाना में एक एक आवेदन लोगों ने दिया है. शादी में पुलिस के द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाने की एसपी के इस पहल पर कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोग तारीफ भी कर रहे है. 


यह भी पढ़ें:इधर ध्यान दीजिए जमुई वासी!घर से निकलने के पहले चेक कर लें रूट,बदला ट्रैफिक प्लान रूल


लाइंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल के वाईस प्रेसिडेंट डॉक्टर राकेश चन्द्र, डॉ मनोज गुप्ता समेत राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि थाना में अब आवेदन के रिसीविंग के बाद शादी में पुलिस के द्वारा सुरक्षा देने और उसके लिए बाकायदा एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर प्रत्येक जरूरतमंद लोगों के घरों में होने वाले विवाह में सुरक्षा व्यवस्था सुनश्चित करने के एसपी की पहल काबिले तारीफ है.


यह भी पढ़ें:सुहागिन महिलाओं की मांग से धोया सिंदूर, पादरी ने गंगा में लगवाई डूबकी,देखिए तस्वीरें


बता दें कि मोतिहारी पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि पूर्वी चंपारण आम जनता को सूचित किया जाता है, शादी-विवाह में पुलिस सुरक्षा से संबंधित थाने में आवेदन दें. आवेदन की प्रति हेल्पलाइन नंबर- 9470248818 पर भी भेजे. संबंधित थाना के द्वारा तय तिथि को आवश्यक सुरक्षा संबंधी कारवाई की जाएगी. साथ ही हैशटैग दिया था कि 'हैं तैयार हम'.


रिपोर्ट: पंकज कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!