Jharkhand Train News: रात के बज रहे थे 8, रफ्तार में जा रही थी ट्रेन, तभी आ गया हाथियों का झुंड, जानें फिर क्या हुआ...
Jharkhand Train News: चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में हाथियों का झुंड आ जाने से चक्रधरपुर रेल मंडल में चार घंटे से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन ठप्प पड़ गया. बताया जा रहा है कि 23 हाथियों का झुण्ड रात आठ बजे बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी और आसपास खड़े हो गए. जिसके कारण रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन रोक दिया.
Chakradharpur Railway Division: झारखंड के चाईबासा में 20 अक्टूबर, 2024 की रात तेज अपने पूर रफ्तार से ट्रैक पर आगे बढ़ रही थी, तभी अचानक 23 हाथियों का झुंड आ गया. जिसके बाद ट्रेन के ड्राइवर को गाड़ी रोकनी पड़ी. रेलवे ट्रैक पर हाथियों का झुंड आ जाने से चक्रधरपुर रेल मंडल में चार घंटे से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन ठप्प पड़ गया. आइए पूरा मामला जानते हैं.
दरअसल, रात के आठ बजे हाथियों की झुंड की वजह से रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ट्रेनें खड़ी रह गई. जिन ट्रेनों को रोका गया उनमें ट्रेन संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस , 12835 हटिया बेंगलुरु एक्सप्रेस , 12860 गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 18126 पूरी राउरकेला एक्सप्रेस, 17007 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस, 22840 भुवनेश्वर राउरकिला इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं.
वहीं, 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस, 22512 मुंबई एलटीटी कर्मभूमि एक्सप्रेस, 18030 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस, 08149 हटिया राउरकेला पैसेंजर स्पेशल, 08145 टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल, 12129 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल शामिल हैं. यह सभी ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न सेक्शन में रोक दी गयी हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल ने बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में तांडव, युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मॉल से ड्यूटी कर लौट रहा था घर
हालांकि, अभी तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो पाया था. मालूम रहे की एक हफ्ते पहले इसी जगह हाथियों के झंड को मालगाड़ी ने टक्कर में दी थी जिसमें एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई थी. जबकि एक घायल हो गया था. अब फिर से उसी जगह हाथी के आ जाने से आसपास के ग्रामीण भी परेशान हैं. मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है और हाथियों को भगाने का प्रयास जारी है.
रिपोर्ट: आनंद प्रियदर्शी
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: 26 हाथियों के झुंड को ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर ...
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!