`37 लाख लोगों का बिजली बिल माफ`, कल्पना सोरेन का बड़ा दावा, बीजेपी पर कह दी ये बात
Jharkhand Assembly Election: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने बहरागोड़ा और घाटशिला विधानसभा प्रत्याशी विधायक समीर कुमार मोहंती और मंत्री रामदास सोरेन के लिए चुनावी सभा की और बीजेपी को आदिवासी मुलवासी का दुश्मन बताया.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. जेएमएम नेता बहरागोड़ा विधानसभा में चाकुलिया के कुचियाशोली गांव स्थित मैदान में झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कल्पना सोरेन ने कहा कि अपने हक, अधिकार के लिए और अपने सम्मान के लिए 13 नवंबर को सभी संगठित होकर इवीएम मशीन के तीन नंबर झामुमो के तीर धनुष छाप पर वोट देकर समीर मोहंती को जिताकर हेमंत सरकार को दोबारा राज्य में लाएं.
उन्होंने कहा कि 40 लाख लोग सर्वजन पेंशन, 9 लाख महिलाएं सावित्री बाई फुले योजना, मईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की माता और बहनों को प्रतिमाह 1000 रूपए देने का काम किया, बिजली बिल माफ 37 लाख लोगों को इसका लाभ मिला है. कल्पना सोरेन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने खाने की वस्तुएं समेत अन्य जरूरतमंद वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर महंगाई को बढ़ाया है, जिस कारण महंगाई के बोझ तले गरीब ग्रामीण दब कर त्रस्त हो गये हैं, उनकी बोझ को कम करने का हेमंत सरकार ने काम किया है. भाजपा की नीतियों से नहीं बल्कि डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान से देश चलेगा.
कल्पना सोरेन ने कहा कि स्थानीय नीति झारखंड सरकार ने पारित किया है, जिसे केन्द्र सरकार से भी पारित करने का काम झामुमो महागठबंधन दल की सरकार करेंगी. राज्य में हेमंत सरकार बनी तो बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और युवा को रोजगार देने का काम करेंगी. हेमंत ने राज्य में विकास की एक बड़ी लकीर खींचा है जिसे दोबारा हेमंत सरकार बनी तो और भी मजबूत करेंगें.
यह भी पढ़ें:'रोटी, बेटी और माटी के लिए घुसपैठिए खतरा', अमित शाह ने कांग्रेस-JMM को निशाने पर रखा
उन्होंने कहा कि बीजेपी के डबल इंजन की सरकार ने सत्ता में आकर गांव के विद्यालयों को बंद कराने का काम किया है. भाजपा जुमले बाजों की पार्टी है ऐसी पार्टी के नेताओं के बहकावें में ना आए और झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में वोट देकर जिताएं. कल्पना सोरेन ने कहा कि झामुमो जो कहती है उसे करती भी है.
रिपोर्ट: रणधीर कुमार सिंह
यह भी पढ़ें:दिनेश से आम्रपाली दुबे मांग रही जाड़ के जुगाड़! आप भी जानिए क्या है वो?
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!