नवादा: आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में देसी शराब किया जब्त, आरोपी फरार
छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने घर में रखे हुए 5 लीटर महुआ शराब को भी जप्त किया गया है. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते हीं मौके से कारोबारी भागने में सफल रहे.
नवादा: बिहार के नवादा में आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब की खेप को पकड़ा है. आबकारी विभाग की टीम ने शहर के आबादी वाले क्षेत्र बेली शरीफ मोहल्ले से एक मकान से लाखों की शराब को जप्त किया है.
छापेमारी के दौरान घर से 55 कार्टन बंगाल निर्मित देसी शराब को जप्त किया है, जबकि उसी घर में रखे गए कई नकली रैपर के साथ-साथ एक पंचिंग मशीन को भी जप्त किया है.
इस छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने घर में रखे हुए 5 लीटर महुआ शराब को भी जप्त किया गया है. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते हीं मौके से कारोबारी भागने में सफल रहे.
वहीं, आबकारी अधीक्षक ने कहा कि कारोबारी की पहचान कर ली गई है. उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी कानून लागू है. नीतीश कुमार सरकार ने राज्य में 2016 अप्रैल से शराबबंदी कानून लागू कर दिया था.
इधर, पुलिस इन दिनों लगातार उन लोगों के खिलाफ करते हुए छापेमारी कर रही है, जो अवैध तरीके से इसकी तस्करी कर रहे हैं.