हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में अमेजन के ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने चोरी करने की कोशिश की. हजारीबाग के मटवारी चौक से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के ऑफिस में चार अपराधियों ने लूटपाट के लिए धावा बोल दिया. लेकिन ऑफिस कर्मचारियों बहादुरी ने अपराधियों के प्लान को सफल नहीं होने दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमजेन ऑफिस में उस समय सिर्फ चार स्टाफ ही थे. अमेजन के स्टाफ ने बताया कि घटना के दिन ठीक 15 से 20 मिनट पहले एक अनजान युवक वहां पर आकर स्टाफ से पूछा कि अमेजन का ऑफिस यही है. सबके बार-बार पूछने के बाद भी वो बिना कुछ बताए वह चला गया. 


कुछ देर के बाद वही शख्स अपने अन्य तीन साथियों के साथ हाथ में देसी कट्टा लेकर पहुंचा और अमेजन ऑफिस में बैठे स्टाफ पर धावा बोल दिया. विरोध करने पर चारों अपराधी मारपीट करने लगे जिससे एक स्टाफ विक्रम कुमार के सिर में चोट लगी. एक और स्टाफ केदार कुमार को भी हल्की चोट लगी. 


लूटपाट में असफल रहने के बाद चारों अपराधी बाइक से इमली चौक की तरफ भाग गए. कर्मचारियों के विरोध के कारण में लूटपाट करने में सभी अपराधी असफल रहे. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का भरोसा जताया है.