रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly election) के चौथे चरण का चुनाव प्रचार का शोर शनिवार शाम 5 बजे थम गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम सियासी पार्टियों और दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टी की ताकत झोंकी. इसमें बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani), जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) और जेएमएम के कार्यकारी प्रमुख हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आदि शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान सियासी पार्टियों ने अपने विरोधी दलों के खिलाफ जमकर हमला किया. बता दें कि राज्य की 15 सीट पर 16 दिसंबर को मतदान होना है. इसमें- सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, बोकारो, चंदनकियारी (सुरक्षित), मधुपुर, देवघर (सुरक्षित), गिरिडीह, डुमरी, जमुआ (सुरक्षित), बगोदर और गांडेय विधानसभा सीट शामिल है.


गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए हैं. वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक, 10 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा, जबकि बाकी की पांच सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.


बता दें कि इस चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. वहीं, आखिरी चरण का मतदान राज्य की 16 सीटों पर 20 दिसंबर को होगा. इसके बाद 23 दिसंबर को सभी 81 सीटों पर मतगणना होगी.