Gaya News: 21 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी ने किया सुसाइड, कमरे में लटकती मिली लाश
बिहार में गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला कांस्टेबल (सिपाही) ने अपने कमरे में गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कमरे से सिपाही का शव बरामद किया है.
Gaya: बिहार में गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला कांस्टेबल (सिपाही) ने अपने कमरे में गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कमरे से सिपाही का शव बरामद किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही महिला सिपाही अंशु कुमारी ने आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि महिला सिपाही अंशु कुमारी डायल 112 गश्ती वाहन पर ड्यूटी के रूप में तैनात थी और पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही थी.
कमरे में मिला शव
सोमवार को सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तब उसके साथ रहने वाले पुलिसकर्मी उनके आवास पर पहुंचे. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा, तो सिपाही का शव रस्सी से लटकता नजर आया. इसके बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई. मृतका औरंगाबाद जिला के हसपुरा की रहने वाली थी.
सिटी पुलिस उपाधीक्षक ने किया दौरा
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस उपाधीक्षक पीएन साहू ने घटनास्थल का दौरा किया. साहू ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कोणों से सघनता से जांच की जा रही है, प्रथम ²ष्टया ये सुसाइड का मामला प्रतीत होता है.
पुलिस ने जारी किया बयान
वहीं, मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि कल देर रात्रि अंशु कुमारी ड्यूटी कर वापस अपने कमरे पर लौट गई थी. फिर दरवाजा बंद कर सो गई. लेकिन अहले सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की से झांक कर देखा गया, जहां पंखे के सहारे उसका शव लटकता हुआ पाया गया. इसके बाद शव को उतारा गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रथम दृष्टया में सुसाइड का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने कहा कि आसपास के कमरों में भी महिला सिपाही किराए पर रह रही हैं. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. जिसका सीडीआर निकाला जाएगा.
(इनपुट: जय प्रकाश कुमार/भाषा)