Nawada: भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन इस मैच में अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है. इसी के साथ वो अब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया है. उनकी इस यादगार पारी के बाद उनके गृह नगर नवादा में जश्न का माहौल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशान किशन की पारी का घरवालों ने मनाया जश्न 


उनके नवादा के पैतृक घर पर भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. ईशान किशन की दादी पूर्व सिविल सर्जन डॉ सावित्री शर्मा लोगों के बीच मिठाई बांटकर खुशी उनकी इस पारी का जश्न मनाया. वहीं, ईशान किशन के पैतृक घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. विधायक, एमपी सहित तमाम प्रतिनिधि ईशान किशन की दादी को मोबाइल पर बधाई दे रहे हैं. वहीं, सभी लोग ईशान किशन के 131 बॉल पर 210 रनों की धुआंधार पारी की प्रशंसा भी कर रहे है.


ईशान किशन की दादी पूर्व सिविल सर्जन डॉ सावित्री शर्मा ने कहा कि आज मेरे पोते ने कमाल की पारी खेली है. ईशान किशन की इस पारी ने नवादा ही नहीं, बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया है. लगातार मोबाइल पर बधाई देने के लिए लोगों का कॉल आ रहा है. 


उन्होंने कहा कि ईशान किशन सहित सभी खिलाड़ी इसी तरह से बेहतर प्रदर्शन करते रहे. मुझे पूरा भरोसा है कि आगे भी इशान किशन इसी तरह का प्रदर्शन करेगा. आपको बता दें कि आज ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ 131 बॉल पर 210 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. ईशान किशन ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.