नवादा बम विस्फोट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महिला समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Nawada Bomb Blast: नवादा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर के गोंदापुर मोहल्ले में बीते दिन हुए विस्फोट मामले का सफल उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
नवादा:Nawada Bomb Blast: नवादा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर के गोंदापुर मोहल्ले में बीते दिन हुए विस्फोट मामले का सफल उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटनास्थल से पटाखा में प्रयोग होने वाले सल्फर, एल्यूमीनियम, पोटैशियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोराइड जैसी सामग्रियां बरामद की गई. इस मामले के उद्भेदन में फॉरेंसिक की टीम ने अहम भूमिका निभाया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि अनुसंधान से पता चला कि जिस घर में ब्लास्ट हुआ है, उस घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम किया जा रहा था.
किराएदार मोहम्मद शमीम आलम अपने परिवार के साथ फ्लैट में ही अवैध रूप से पटाखा का निर्माण करते थे. उन्होंने बताया कि मोहम्मद शमीम आलम और उसकी पत्नी गुलशन खातून को पटाखा बनाने के लिए मुस्लिम रोड निवासी स्वर्गीय सुलेमान के पुत्र मोहम्मद गुड्डू रॉ मैटेरियल के लिए पैसे का फाइनेंस करता था और तैयार पटाखा को मोहम्मद गुड्डू के द्वारा ही बेचा जाता था. जिसके बाद पुलिस ने मोहम्मद शमीम आलम एवं उसकी पत्नी गुलशन खातून के साथ मोहम्मद गुड्डू को भी गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद शमीम आलम एवं उसकी पत्नी गुलशन खातून के द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया है और उन्होंने ही बताया है कि पटाखा बनाने के लिए पैसे का फाइनेंस मोहम्मद गुड्डू के द्वारा ही किया जाता था. बता दें कि बीते 25 अप्रैल की मध्यरात्रि गोंदापुर मोहल्ले के एक घर में अचानक विस्फोट हुआ. विस्फोट से पूरा मोहल्ला दहल उठा और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस मामले की जांच के लिए पटना से डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया था. जिसके बाद विस्फोट का पर्दाफाश हो सका है.
इनपुट- यशवंत सिन्हा
ये भी पढ़ें- Arvind Akela Kallu को बिना हेलमेट के स्वैग दिखाना पड़ा भारी, बुलेट पर जारी हुए 3 चालान