कैमूर: कैमूर जिले के भभुआ शहर में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में टकराव और जमकर विवाद हुआ था. इसे शांत कराने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए थे. घटना का वीडियो फुटेज भी काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने तीन अलग-अलग भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें 77 लोगों को नामजद और 500 अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनमें से 44 लोगों को तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया गया है और लोगों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. भभुआ डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर बाकी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल जिले में इंटरनेट सेवा अभी तक बंद है. इस समय भभुआ में 144 धारा लागू है. भभुआ के विभिन्न चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. डीएम सावन कुमार,एसपी ललित मोहन शर्मा बल दल के साथ लगातार भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और माहौल को शांत रखने में प्रशासन का सहयोग करें.


जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया ताजिया के दौरान जो घटनाएं घटी थी उसमें तीन अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की गई है. जिसमें 77 नामजद 500 ज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. 44 लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. कई लोग फरार हो गए हैं. विशेष टीम का गठन कर एक एसआईटी बनाया गया है. सभी फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल कई लोग फरार हैं पुलिस छापेमारी लगातार कर रही है . सभी अपराधियों को सजा दिलाने को लेकर स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा.


कैमूर डीएम सावन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहर्रम पर्व के अवसर पर सफलतापूर्वक ताजिया जुलूस निकल रहा था. इसी बीच असामाजिक तत्व द्वारा अफवाह फैलाया गया. इसमें भभुआ शहर के शिओ चौक पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई. समय रहते हमारे बल मौजूद थे, डीएसपी, सीओ कंट्रोल किए. तुरंत एसपी और मैं खुद वहां घटनास्थल पर पहुंचा स्थिति नियंत्रण में लिया .शांतिपूर्वक संपन्न ताजिया जुलूस संपन्न कराया गया. फिर रात्रि में भी कुछ लोग अफवाह फैलाकर गोलबंद हुए और अशांति फैलाने का प्रयास किए. उस समय भी स्थिति को नियंत्रित किया गया. प्रशासन के द्वारा शक्ति का प्रयोग करते हुए 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है कई नामजद और अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया गया है . सभी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.