रोहतास: शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा, गलत हस्ताक्षर पर 20 से अधिक लोगों को मिली सरकारी नौकरी
Bihar News: शिक्षक नियुक्ति में धांधली के बाद से ही शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. जानकारी के अनुसार, जिला परिषद कार्यालय की मिलीभगत से हुआ है.
Rohtas: रोहतास में शिक्षक नियुक्ति (Teacher Recruitment) को लेकर एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. इसके बाद से ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. यहां उप विकास आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर पर कई लोगों ने शिक्षक के तौर पर ज्वाइन कर लिया है.
ऐसे में इस मामले के सामने आने के बाद से ही शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है. यही नहीं इस घटना के बाद से ही शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. जानकारी के अनुसार, जिला परिषद कार्यालय की मिलीभगत से हुआ है.
दरअसल, सासाराम के जिला परिषद कार्यालय की तरफ से जारी नियुक्ति पत्र के माध्यम से स्कूलों में योगदान करने के लिए फर्जी पत्र जारी किया गया, जिसमें कई शातिर लोगों ने उप विकास आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर के सहारे स्कूलों में ज्वाइनिंग कर ली.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, दिए अहम निर्देश
विभिन्न स्कूलों में जाकर गलत तरीके से ज्वाइन करने के बाद ये सभी शिक्षक अटेंडेंस भी बनाने लगे थे लेकिन किसी तरह से मामले की सच्चाई उप विकास आयुक्त तक पहुंच गई. इसके बाद उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ को मुकदमा करने का निर्देश दिया.
इसके बाद से ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल 6 शातिरों पर FIR के निर्देश दिए गए हैं जबकि सूत्र बताते हैं कि 20 से अधिक ऐसे लोग हैं, जिन्होंने फर्जी नियुक्ति पत्र के माध्यम से विद्यालयों में ज्वाइनिंग कर रखी है. इस मामले में अधिकारी आगे की जांच कर रहे हैं.
(इनपुट- अमरजीत)
'