पटना: बिहार के छात्रों के लिए खुशखबरी है. बीएसईबी ने ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता की घोषणा कर दी है. इसमें सभी गवर्नमेंट स्कूल के  नौवीं और दसवीं  क्लास के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए हर जिले से तीन विषयों में 4-4 विद्यार्थी चुने जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी जानकारी


इसको लेकर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकरी देते बताया कि हर स्कूल से विद्यालय से विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय में 04-04 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. ये चयन विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा. ये छात्र जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसमें सफल होने वाले छात्र राज्य स्तर पर होने वाले ओलंपियाड प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसका आयोजन पटना में होगा. 


जिला स्तरीय और राज्यस्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर एग्जाम डेट की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. बता दें कि हार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के बीच अलग-अलग स्तरों पर 71,00,000 रुपये से भी अधिक की राशि का वितरण किया जाएगा. 


 



इसमें जिला स्तर पर पहले स्थान पर आने वाले छात्र को प्रथम पुरस्कार में 20 हजार रुपये और मेडल मिलता है. इसके अलावा सेकेंड अवार्ड 15 हजार और थर्ड अवार्ड में 10 हजार का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा राज्य में पहला स्थान हासिल करने वाले को एक लैपटॉप और 50 हजार रुपये मिलेगा. इसके अलावा दूसरे स्थान पर आने वाले को   एक लैपटॉप और 25 हजार रुपये मिलेगा. जबकि तीसरे स्थान पर आने वाले एक लैपटॉप और दस हजार रुपये मिलेंगे.  सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक लैपटॉप और मेडल मिलेगा. 


बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के एग्जाम से छात्रों के ज्ञान का भी पता चलता है. इससे शैक्षणिक सुधार की दिशा में काम किया जा सकता है. इसके अलावा इससे छात्रों का मन भी पढ़ाई में लगा रहता है.