Kaimur: बिहार के कैमूर में एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटनास्थल पर हुई मौत
दरअसल, यह घटना कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड मोड़ के समीप एनएच 2 की है. जानकारी के मुताबिक वृद्ध मॉर्निंग वॉक के लिए गया था. उसी दौरान वह एनएच 2 को पार कर रहा था. तभी मोहनिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, इस टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोगों को भी हल्की फुल्की चोटें आई हैं. मृतक की पहचान दुर्गावती थाना के कर्णपुरा गांव के निवासी महेश्वर तिवारी उर्फ ढोलन तिवारी के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 70 साल बताई जा रही है. 


पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
इस घटना के बाद मृतक व्यक्ति को स्थानीय लोगों के द्वारा व्यक्ति को पीएचसी दुर्गावती में लाया गया. इसके अलावा बाइक सवार तीनों घायलों को भी प्राथमिक उपचार करवाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. 


तीनों युवकों को किया पुलिस के हवाले
इस घटना के बारे में पीएचसी चिकित्सक डॉक्टर कृष्णा मोहन ओझा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में वृद्ध व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था. जिसे पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. जबकि इस घटना में घायल तीन युवकों को पीएचसी में लाया गया था, उन्हें भी प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को दुर्गावती पुलिस के हवाले कर दिया गया.


ये भी पढ़िये: मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, SKMCH में खुली वन हेल्थ लैब