जहानाबादः बिहार के जहानाबाद से एक छात्र के मौत की खबर सामने आ रही है. जननायक कर्पूरी छात्रावास में एक छात्र ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और मामले की जांच में जुटी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुसाइड नोट हुआ बरामद 
मृतक छात्र की पहचान काको थाना क्षेत्र के पिंजौरा गांव निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक छात्र ने अपने विद्यालय के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सुसाइड नोट में मृतका ने लिखा था कि कभी भी दोस्त पर भरोसा मत करना, मैनें दोस्त के लिए बहुत कुछ किया था. मुझे दोस्ती पर इतना भरोसा था कि किसी को बता भी नहीं सकता. अपने आप को समझाने की कोशिश की, परन्तु कंट्रोल नहीं कर पाया, सॉरी मम्मी-पापा. 


पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव 
छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि मृतक छात्र रात्रि को अपने दोस्तों के साथ अच्छा से रहा था. अचानक सुबह यह लड़का कमरे में पंखे से लटक हुआ मिला. एक माह पूर्व से अपने एक दोस्त के साथ यहां रह रहा था. हालांकि वह अभी तक रजिस्टर भी नहीं हुआ था. वहीं छात्रावास में रह रहे छात्र ने बताया कि रात में गर्मी काफी ज्यादा रहने की वजह से वो छत पर हमलोगों के साथ ही सोया था. बाद में वह कब अपने कमरे में आ गया वो हम लोगों को पता नहीं चला. सुबह होने पर जानकारी मिली कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई. मृतक छात्र के परिजन दौड़े-दौड़े छात्रावास पहुंचे. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.


(रिपोर्ट-मुकेश कुमार)


यह भी पढ़े- Bihar News Live Updates:भाषण देने में अटकते रहे तेजस्वी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल