Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के चिरका गांव मे अहले सुबह अचानक गांव में लगभग दो दर्जन हाथी पहुंच गए. हाथियों ने कई किसानों के खेत-खलिहान को बर्बाद कर दिया. हाथियों ने गांव में हरिहर सिंह के खपरैल घर के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर किसी तरीके से सभी हाथियों को जंगलों की ओर भागने में सफलता हासिल की. हालांकि, इस भाग दौड़ में एक हाथी पीछे रह गया, जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर क्षेत्र के कई व्हाट्सएप ग्रुप में डाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं दिन के उजाले में एक साथ दो दर्जन हाथी को गांव में आ जाने से ग्रामीण दहशत में हैं और डरे-सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र से हाथियों को भगाने की मांग की है. बताते चले गए पिछले दो सालों से चिनीयां प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. हाथियों के द्वारा लगातार क्षेत्र में जान माल का नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जबकि हाथियों ने अभी तक दर्जनों घरों को भी क्षतिग्रस्त किया है. लेकिन हाथी को क्षेत्र से भागने में विभाग का अभी तक कोई ठोस पहल नहीं है.


ये भी पढ़ें- मैथन डैम में बर्थडे पार्टी बना मौत का कारण, तीन छात्रों की डूबने से मौत


इसका खामियाजा क्षेत्र की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. हाथी से सबसे अधिक नुकसान क्षेत्र के किसानों को हुआ है. किसान किसी तरीके से खेती तो करते हैं, लेकिन हाथी लगातार खेत में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वन विभाग के द्वारा किसानों को उचित मुआवजा भी नहीं मिल दिया जा रहा है. जिसे लेकर विभाग के प्रति किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है.


रिपोर्ट- आशीष प्रकाश


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!