Giridih Road Accident: पंडरी में भीषण सड़क हादसा, स्विफ्ट डिजायर और बलेनो की भीषण टक्कर, 3 की मौत
Giridih Road Accident: गिरिडीह 21 अक्टूबर, दिन सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना ताराटांड़ थाना इलाके के पंडरी में हुई. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.
Giridih Road Accident: झारखंड में भीषण सड़क हादसा सामने आया है. दर्दनाक सड़क हादसे में सोमवार को तीन लोगों की मौत ऑन द स्पॉट हो गई. गिरिडीह के ताराटांड़ थाना इलाके के पंडरी में हुए इस दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों में दो यूपी के देवरिया जिला के 60 वर्षीय कैलाश सिंह, 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह और बोकारो के 45 वर्षीय राजीव रंजन सिन्हा है.
सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद ताराटांड़ थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इधर जानकारी मिलने के बाद देवरिया के दोनों मृतकों के करीबी और बनियाडीह निवासी मनोज सिंह और बोकारो के मृतक राजीव रंजन सिन्हा के मकतपुर के रिश्तेदार बंटी बरदियार, विक्की बरदियार समेत कई लोग सदर अस्पताल में पहुंच गए.
इस दौरान राजीव रंजन सिन्हा के भतीजा विक्की बरदियार ने बताया कि उनके फूफा राजीव रंजन सिन्हा यूपी के देवरिया के दोनों सुरेंद्र सिंह और कैलाश सिंह के साथ धनबाद से देवघर जा रहे थे. तीनों अपने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से धनबाद से गिरिडीह होते हुए देवघर जा रहे थे. इसी दौरान पंडरी के समीप गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहे स्विफ्ट बोलेने गाड़ी से आमने सामने की टक्कर हो गई.
यह भी पढ़ें:Chaibasa Assembly Seat: चाईबासा सीट पर JMM का दबदबा, क्या BJP इस बार कर पाएगी फतह?
उन्होंने बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठे सुरेंद्र, कैलाश और राजीव रंजन सिन्हा की मौत मौके पर हो गई. वहीं, दूसरे गाड़ी में बैठे लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
रिपोर्ट: मृणाल सिन्हा
यह भी पढ़ें:चक्रधरपुर की जनता ने किसी भी MLA को दोबारा नहीं दिया मौका, JMM-BJP में चुनावी जंग!
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!