Dumri Assembly Seat: डूमरी विधानसभा सीट पर नाक की लड़ाई, 2005 से है जेएमएम का कब्जा
Dumri Assembly Seat: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से एक डूमरी विधानसभा सीट पर इस बार प्रतिष्ठा की लड़ाई देखने को मिल रही है. इस सीट पर 2005 से ही जेएमएम का कब्जा है.
डूमरी: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में डुमरी विधानसभा सीट झारखंड को राज्य की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक माना जाता है. इस सीट पर ज्यादातर समय तक जेएमएम के विधायक रहे है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सीट जेएमएम का गढ़ रहा है. डुमरी विधानसभा सीट का कुछ हिस्सा बोकारो तो कुछ हिस्सा गिरिडीह जिले में पड़ता है. चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार डुमरी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण यानी 20 नवंबर 2024 को वोट डाले जाने वाले हैं. जेएमएम की कोशिश होगी कि वो इस सीट पर अपना दबदबा बरकरार रखे.
बता दें कि डुमरी विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रतिष्ठा से जुड़ी है. इस सीट पर पिछले पांच चुनाव से जेएमएम का कब्जा है. जगरनाथ महतो यहां से लगातार चार बार विधायक रहे हैं. वहीं जगरनाथ महतो के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी बेबी देवी जीती थीं. उपचुनाव में बेबी देवी ने 17,153 वोटों के अंतर से आजसू की यशोदी देवी को शिकस्त दी थी. इस बार भी इस सीट पर मुख्य लड़ाई इंडिया गठबंधन की बेबी देवी और एनडीए की तरफ से आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी के बीच मानी जा रही है. हालांकि इस बार सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने भी नामांकन किया है. ऐसे में डुमरी विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक होने वाला है.
डुमरी विधानसभा सीट के अगर इतिहास की बात करें को 2023 के उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को कुल 100,317 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रही आजसू की यशोदा देवी को 83,164 वोट मिले. वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के दिवंगत नेता जगरनाथ महतो कुल 71,128 वोटों से जीत हासिल की थी. तब आजसू की यशोदा देवी को को 36,840 वोट और भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप कुमार साहू को 36,013 वोट मिले थे. वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के ही जगरनाथ महतो को 77,984 वोटों से जीत मिली थी. तब भाजपा के लालचंद महतो को 45,503 वोट और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के अब्दुल मोबिन रिजवी को 16,730 वोट मिले थे. हालांकि इस बार एनडीए के सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!