Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. देवरी थाना क्षेत्र के घसकरीडीह टोला अन्तर्गत सरैयाटांड एक 35 वर्षीय महिला ललिता देवी को धारदार हथियार (धान फसल काटने वाला हंसुआ) वार कर निर्मम रूप से हत्या कर दिया गया. जिसमें मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के पति दौलत वर्मा उर्फ दौलत महतो को मौके पर से गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया. खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने उक्त जानकारी दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सम्बंध में एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि देवरी के घसकरीडीह टोला सरैयाटांड में एक महिला ललिता देवी की हत्या कर उसके शव घर में रखा हुआ है. मामले की सूचना के बाद गांवां अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर पासकल टोप्पो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम के अधिकारियों ने त्वरित अनुसंधान करते हुए प्राथमिक अभियुक्त और महिला के पति दौलत वर्मा उर्फ दौलत महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. 


एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि साथ ही उसके निशानदेही के आधार पर घटना कारित करने में प्रयुक्त धान काटने वाला लोहे की हंसुआ को बरामद कर लिया गया. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर पासकल टोप्पो, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एस आई रामपुकार सिंह, रीशु सिन्हा, आरक्षी जितेन्द्र ठाकुर, विकास ठाकुर, दिनेश राम, विष्णु कापरी आदि अधिकारी व जवान उपस्थित थे. 


यह भी पढ़ें:Saharsa News: छठ घाट पर मिला महिला का शव, मची सनसनी


इधर, मृतक महिला के भाई बिहार के चन्द्रमनडीह थाना क्षेत्र कर्णगढ़-कोल्हाटांड गांव के शिबू कुमार वर्मा ने बताया कि उसकी बहन की शादी देवरी थाना क्षेत्र के सलैयाटांड गांव के दौलत वर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद उसे एक भी बच्चा नहीं हुआ था. जिसे लेकर उसके पति समेत ससुराल वालों द्वारा आये दिन मारपीट कर ताना मारते हुए प्रताड़ित किया जाता था.


रिपोर्ट: मृणाल सिन्हा


यह भी पढ़ें:पवन सिंह और आयुषी तिवारी का देखा क्या ये वाला वीडियो? 132 मिलियन व्यूज पार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!