शाहीन बाग में अब सुसाइड बॉम्बर्स का जत्था बनाया जा रहा है, BJP नेता गिरिराज सिंह का बयान
खुद गिरिराज सिंह भी शाहीन बाग को लेकर पहले भी कई बार अपने बयान दे चुके हैं और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साध चुके हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने अब शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हो रहे धरना पर ट्वीट किया है.
उन्होंने कहा है कि यह शाहीन बाग़ अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है ..यहाँ सूइसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है. देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है. शाहीन बाग को लेकर नेताओं का बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है.
वहीं, बुधवार को बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी अपन एक बयान में कहा था, 'अगर बहुसंख्य समुदाय के लोग सतर्क नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं जब देश में मुगल राज शुरू हो जाएगा'.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद बुधवार को एक रैली में कहा था कि अरविंद केजरीवाल कह रहे है कि सरकार शाहीन बाग वालो को उठा क्यों नहीं रही. केजरीवाल बिठाओ तुम, बिरयानी तुम खिलाओ, पालो पोसो तुम और उठाएं हम.
खुद गिरिराज सिंह भी शाहीन बाग को लेकर पहले भी कई बार अपने बयान दे चुके हैं और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साध चुके हैं. एक ट्वीट में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि केजरीवाल ने तुष्टिकरण से दिल्ली को कट्टरपंथियों का गढ़ बना दिया,और कट्टरपंथी तैयार हो सके इसके लिए मौलवियों और सहायक को 18000 की तनख़्वाह दी जा रही है. शांति का संदेश देने वाले दिल्ली के मंदिर और उनके पुजारी दिल्ली का हिस्सा नहीं?? वोट बैंक की राजनीति ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया.
बहरहाल, आगे गिरिराज सिंह के इस बयान पर दूसरी पार्टियां क्या रिएक्शन देती है इस पर भी सबकी निगाहें होंगी.