1.25 करोड़ रुपए का फ्रॉड करने वाला गोपालगंज से गिरफ्तार, जानिए क्या है केरल से कनेक्शन
Gopalganj Crime News: केरल पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से एक ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 1.25 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड करने का आरोपी पकड़ा है. केरल पुलिस ने गोपालगंज पुलिस की हेल्प से नगर थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेड्स कालोनी में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
Gopalganj: केरल में एटीएम से सवा करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गोपालगंज से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नाम संदीप कुमार तिवारी है. वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी अशोक कुमार तिवारी का पुत्र है. इसको पकड़ने के लिए केरल पुलिस बिहार के गोपालगंज आई थी.
केरल पुलिस और नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई नगर थाना के न्यू फ्रेंडली कालोनी में किया है. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर केरल के कोटयम में 1 करोड़ 25 लाख रुपए का एटीएम से फ़्रॉड करने का केस दर्ज है.
सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि केरल पुलिस और नगर थाना पुलिस के सहयोग से नगर थाना के न्यू फ्रेंडली कालोनी से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इसके ऊपर केरल में 1 करोड़ 25 लाख रुपए का एटीएम से फ़्रॉड करने का आरोप है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी संदीप तिवारी यूपी के जौनपुर का रहने वाला है. इस अपराधी को केरल पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.
क्या है मामला, जानिए
गोपालगंज से गिरफ्तार आरोपी संदीप तिवारी ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रांसपोर्ट में काम करता है. एक साल पहले ट्रांसपोर्ट के मालिक ने 10 एटीम कार्ड दिया था. मालिक ने 5 लाख रुपए निकाल कर दूसरे अकाउंट में ट्रासंफर करने के लिए बोला था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पैसा निकाल कर दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. लेकिन बैंक कह रही है कि फ्रॉड एटीएम से 1.25 करोड़ रुपए की ठगी की गई है.