गोपालगंज में मिला नेपाली गांजा, चेकिंग के दौरान बस से बरामद, देखिए तस्वीरें

सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क अंचल गोपालगंज के अधिकारियों ने दिनांक 12 नवंबर, 2024 दिन मंगलवार को तलशी अभियान के दौरान एक यात्री बस से 7 किलोग्राम नेपाली मूल का गांजा बरामद किया है.

Thu, 14 Nov 2024-5:53 am,
1/6

NDPS अधिनियम के तहत कार्रवाई

सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क अंचल गोपालगंज के अधिकारियों ने दिनांक 12 नवंबर, 2024 दिन मंगलवार को तलशी अभियान के दौरान एक यात्री बस से 7 किलोग्राम नेपाली मूल का गांजा बरामद किया है. जिसे मादक द्रव्यो और मनोत्तेजक पदार्थ  (NDPS) अधिनियम, 1985  के तहत जब्त कर लिया गया है.

2/6

गोपालगंज के नजदीक यात्री बस से 7 किलोग्राम नेपाली मूल का गांजा बरामद

ध्यान रहें कि पिछले कुछ समय से डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना के दिशानिर्देश में तस्करी के खिलाफ सघन और व्यापक अभियान छेड़ा गया है. इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि सीमा शुल्क अंचल गोपालगंज के अधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे तलशी अभियान के दौरान डूमरियाघट गोपालगंज के नजदीक यात्री बस से एक बैग में छिपा के ले जा रहे 7 किलोग्राम नेपाली मूल का गांजा बरामद किया गया. बस में सवार यात्रियों से उक्त बैग के बारे में पूछताछ कि गई, लेकिन किसी भी यात्री द्वारा उक्त बैग की दावेदारी नहीं की गई. तत्पश्चात उक्त लावारिस गांजा को जब्त कर लिया गया.

3/6

तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं?

फिलहाल, इस बात की छानबीन की जा रही है कि ये उक्त गांजा कहां से लाया और कहां ले जाया जा रहा था. इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी एक्शन लिया जा रहा है.

 

4/6

सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई

बता दें कि पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे सघन और व्यापक अभियान के फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं. आयुक्त ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा. इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

5/6

ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्तव अन्य विभागों और रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग और अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है, ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके. 

6/6

प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान

इस सम्बन्ध में आयुक्त ने यह भी बताया की तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों और रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग और अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link