Gopalganj: राजद नेता सुनील यादव का शव सड़क किनारे मिला, पुलिस और परिजनों के बयान में अंतर
Gopalganj Crime News: राजद सुनील यादव का शव सड़क पर संदिग्ध हालत में मिला. परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि राजद नेता की मौत सड़क हादसे में हुई है. इस तरह से देखा जाए तो पुलिस हादसा बता रही है. वहीं, परिवारवाले हत्या बता रहे हैं.
Gopalganj: गोपालगंज में राजद नेता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सड़क किनारे से उनका शव बरामद किया गया है. वहीं, परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना मंगलवार देर रात यादोपुर थाना क्षेत्र के बेतिया रोड की है. जहां यादोपुर निवासी बीडीसी सदस्य राजद नेता सुनील यादव का शव बरामद किया गया. पुलिस ने सड़क हादसे की बात बताई, लेकिन परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि यादोपुर निवासी सुनील यादव का शव सदर अस्पताल लाया गया था. संदिग्ध हालात में मौत प्रतीत हो रही है. कई एंगल बताया गया है जिसपर एसआईटी जांच कर रही है.
वहीं, गोपालगंज में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सुनील यादव की हत्या की गई है. पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि हत्या करने के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया गया है. पुलिस इसे सड़क हादसा बता रही है.
राजद नेता सुनील यादव सदर प्रखंड के यादवपुर दुखहरण पंचायत के बीडीसी थे. वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई, दिन मंगलवार को देर शाम यादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर ओवर ब्रिज के पास बाइक पर सवार 2 लोग सड़क हादसे में घायल हो गए थे. इन घायलों में सुनील यादव भी थे. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान राजद नेता सुनील यादव की मौत हो गई.
रिपोर्ट: मदेश तिवारी