देवघर एयरपोर्ट के विस्थापितों को रघुवर सरकार रोजगार से जोड़ रही है. सरकार ने विस्थापितों को जमीन और मकान तो दिए ही साथ ही उन्हें गुलाब की खेती के लिए से सरकारी जमीन उपलब्ध कराई गई है जिससे किसानों को आमदनी हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रघुवर सरकार के लिए देवघर एयरपोर्ट के विस्थापितों को बसाने के साथ-साथ उनके लिए रोजगार भी उपलब्ध कराया है. करीब एक एकड़ सरकारी जमीन पर विस्थापित गुलाब की खेती कर रहे हैं और जब तक गुलाब की फसल तैयार नहीं हो जाती तब तक इन किसानों को 9 हजार रुपए प्रतिमाह इन्हें सरकार की तरफ से पेमेंट किया जा रहा है.


यहां तकरीबन साढ़े दस हजार गुलाब के पौधे लगाए गए हैं जिसमें गुलाब की 50 से ज्यादा वेरायटी शामिल है. गुलाब की खेती देवघर के नैया डीह गांव में हो रही है.



गुलाब की खेती के लिए जिला प्रशासन ने कृषि विज्ञान केंद्र को जिम्मेदारी सौंपी है. किसानों को प्रशिक्षित कर इनसे गुलाब की खेती कराई जा रही है.


रघुवर सरकार के प्रयास से विस्थापितों के जीवन में आज फूल खिलने शुरू हो गए हैं. आने वाले 4 से 5 महीनों में गुलाब के फूल बाजार बिकेंगे...जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और बेहतर हो जाएगी.


(Exclusive Feature)