रांची: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 19 जून को राज्यसभा के चुनाव के तारीख की घोषणा पर सीएम ने कहा कि निर्णय तो उस पर केंद्र सरकार को करना था. चुनाव होगा इसकी भी प्रक्रिया हम लोग पूरा करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनबाद नगर निगम में 200 करोड़ रुपए के प्रकल्लन घोटाले की एसीबी जांच पर विपक्ष की ओर से आरोप लगाने पर सीएम ने कहा कि यही तो समझ-समझ की बात है. यह सरकार द्वेष भावना से कभी काम नहीं करती है, ना कभी हम लोगों ने द्वेष भावना से राजनीति की है. 


आज यह सरकार बिल्कुल ही एक पारदर्शिता के साथ काम करना चाहती है, और इस कड़ी में जो गलत हुआ उस पर कार्यवाही हुआ, जो सही हुआ उसको सराहा है.


सीएम ने कहा कि मंदिर मस्जिद जितने भी धार्मिक स्थल है, नहीं खुलेंगे. केंद्र सरकार की ओर से फाइनल लॉकडाउन के निर्णय होने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. लोगों में जो स्ट्रेस और तनाव है उसे ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है. लॉकडाउन खुल गया तो खुल गया ऐसी कोई बात नहीं है. फिर भी एहतियात बरते जाएंगे.