Bihar Education: ACS सिद्धार्थ ने तो टीचरों के पीछे जासूस लगा दिए! फर्जी अटेंडेंस की पोल खुली, अब होगी कार्रवाई
Bihar Education News: एसीएस एस सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने विद्यालयों के निरीक्षण के लिए कुछ व्यक्तियों को गांवों में भेजा था, जो गांव वाले बनकर विद्यालय का निरीक्षण करते रहे.
Bihar Education Department: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. इसके बावजूद कुछ शिक्षक लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. एसीएस एस सिद्धार्थ को जानकारी मिली है कि कुछ शिक्षक विद्यालय के सुचारू संचालन के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं और बच्चों की उपस्थिति की फर्जी संख्या दिखा रहे हैं. एसीएस अब ऐसे शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई करने के मूड में हैं. यही वजह है कि एसीएस सिद्धार्थ ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने को लिखा है.
एसीएस ने चिट्ठी में लिखा कि विद्यालय के पास रहने वाले शिक्षक शिक्षण कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. एस सिद्धार्थ ने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. एसीएस ने कहा है कि बीते दिनों उन्होंने विद्यालयों के निरीक्षण के लिए कुछ व्यक्तियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा था. व्यक्तियों ने गांव में एक महीने रहकर विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें कई हैरत अंगेज बातें निकलकर सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 में बड़ा अपडेट, BPSC ने रिजल्ट से पहले वैकेंसी बढ़ाई
उन्होंने कहा कि निरीक्षण में यह भी देखने को मिला है कि कुछ शिक्षकों की रुचि कक्षा के सुचारू संचालन में नहीं है. इन शिक्षकों का उद्देश्य है कि दिनभर का उनके अटेंडेंस पूरा हो जाए. इसके अलावा कुछ शिक्षक सुबह 9:00 से शाम 4:00 के बीच अनुपस्थित रहते हैं. उन्होंने सभी डीईओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि यह जरूरी है कि निरीक्षण करने वाले पदाधिकारी ऐसी गड़बड़ी को किसी भी विद्यालय में पाए हैं तो इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को देंगे. कई बार सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे निरीक्षक पदाधिकारी की भी मिलीभगत मिलती है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!