पटना:Bihar BPSC TRE Results 2023: बिहार लोक सेवा आयोग आज मंगलवार शाम को बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. सबसे पहले उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. 18 अक्टूबर से नवनियुक्त शिक्षकों को जिला स्तर पर योगदान कराने का आदेश भी जारी कर दिया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. अभी प्राइमरी का रिजल्ट जारी नहीं जा रहा है. बता दें कि 24—25 अगस्त को बीपीएससी ने राज्य के 1 लाख 70 हजार शिक्षकों के पदों के लिए परीक्षा ली थी, जिसमें 6 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. अब उसी का रिजल्ट जारी होने जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी बीपीएम, प्रखंड लेखा सहायक , सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर बीईपी, सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर पी एम पोषण योजना को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि 17 अक्टूबर को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक परीक्षा का परिणाम घोषित होना है, 18 अक्टूबर से नवनियुक्त शिक्षकों का जिला स्तर पर योगदान कराने का आदेश प्राप्त है. इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) छतौनी पूर्वी चंपारण को केंद्र बनाया गया है. अतः आप सभी को निर्देश दिया जाता है शाम 6 बजे योगदान करते हुए अगले आदेश तक निर्धारित केंद्र पर उपस्थित रहकर उक्त कार्य में आवश्यक सहयोग देना सुनिश्चित करें.


ये भी पढ़ें- Bihar BPSC TRE Results 2023: किस कैटागरी में होनी है कितने शिक्षकों की भर्ती, कैसे तैयार हो रही मेधा सूची, एक क्लिक में जानें सब कुछ