Bihar Sarkari Naukri: बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार लगातार काम कर रही है. प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए अब सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकालने का ऐलान किया है. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से राज्य में 7341 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, इन पदों पर पिछली साल विज्ञापन जारी किए गए थे और अब बहाली की प्रक्रिया मार्च 2025 तक पूरी करने की तैयारी चल रही है. बहाली में 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी और 2619 आयुष चिकित्सक के साथ ही 220 नेत्र सहायक के पद भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती में मुख्य रूप से 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO), 2619 आयुष चिकित्सक और 220 नेत्र सहायक शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, कुछ अन्य पदों पर भी भर्तियाँ की जा रही हैं, जिनमें डिप्टी डायरेक्टर (एच एंड फायनेंस), सहायक निदेशक (मानव संसाधन), लॉजिस्टिक मैनेजर, टेक्निकल ऑफिसर, कंसल्टेंट (CPHC), कंसल्टेंट (फाइनेंस), स्टेट कंसल्टेंट (क्वालिटी), स्टेट कंसल्टेंट (ब्लड सेल), सॉफ्टवेयर डेवलपर कम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (प्रत्येक के 1-1 पद) और इंटोमोलोजिस्ट (2 पद) शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- BPSC ने जारी किया BAO और SDAO का रिजल्ट, इतने अभ्यर्थी हुए सफल, यहां देखें लिस्ट


बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी होने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था. अब दोबारा इन पदों के लिए परीक्षा आयोजित किए जाने को लेकर मंथन हो रहा है. आयुष चिकित्सकों के रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया गया था. इन दोनों पदों पर बहाली को लेकर जल्द ही निर्णय लेने की संभावना है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!