Good News For Bihar Anganwadi Sahayika: बिहार की आंगनबाड़ी सहायिकाओं और सेविकाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार की सरकार इनके रिटायरमेंट पर खजाना खोलने पर विचार कर रही है. जानकारी के अनुसार, प्रत्येक सेवावानिवृत्त आंगनबाड़ी सहायिका और सेविका को रिटायरमेंट के समय एकमुश्त एक से डेढ़ लाख रुपये सहायता के रूप में देने का विचार किया जा रहा है. इस राशि का उपयोग कर वे जीवनयापन कर सकेंगी. समाज कल्याण विभाग ने इसके लिए मसौदा तैयार कर लिया है. विभाग के इस प्रस्ताव को इसी महीने नीतीश कैबिनेट की मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिहार में 1 लाख 14 हजार आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं और प्रत्येक केंद्र पर एक आंगनबाड़ी सेविका और एक सहायिका के पद हैं। इस तरह राज्यभर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर 2 लाख 28 हजार सेविका और सहायिका हैं. वहीं हर साल 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर लगभग 5 से 7 हजार आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं सेवानिवृत्त होती हैं. इन सभी सेविकाओं और सहायिकाओं को सेवानिवृत्त होते ही इस योजना का लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें- BPSC Exam: बापू परीक्षा सेंटर में हुए हंगामे का पूरा सच सामने आया, CCTV फुटेज जारी


जानकारी के मुताबिक, रिटायरमेंट के समय सरकार की ओर से दी जाने वाली यह राशि टैक्स फ्री होगी, यानी इसपर किसी प्रकार का इनकम टैक्स नहीं देना होगा. इस राशि का उपयोग कर वे जीवन-यापन के लिए कर सकेंगी. दूसरी ओर बिहार के समाज कल्याण विभाग ने बड़े पैमाने पर आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका की भर्ती निकाली है. उम्मीदवार का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष की होनी चाहिए. यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता समान होती है, तो चयन मेरिट अंकों के आधार पर किया जाएगा. सभी जिलों में आज (सोमवार, 16 दिसंबर) से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!