JEE Main 2024 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज जेईई मेन 2024 सेशन वन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. आज गुरुवार से जेईई मेन 2024 के लिए आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहतें हों, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से उम्मीदवार के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल के साथ-साथ परीक्षा पैटर्न और सिलेबस भी जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवार जेईई मेन 2024 सेशन वन के लिए रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर तक कर सकते है. 


नई वेबसाइट हुई है लॉन्च
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन (JEE Main) के लिए एक नई वेबसाइट jeemain.nta.ac.in. लॉन्च की है. अब उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी आसानी से यहां पा सकते हैं. 


ध्यान रखने योग्य तारीखें
जेईई मेन 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट- 30 नवंबर 2023
जनवरी सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन- 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच
दूसरे सेशन का आयोजन- 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 के बीच 


यह भी पढ़ें- Nitish Government: दिवाली से पहले बिहार के शिक्षकों को बड़ा तोहफा, स्कूल के पास ही नीतीश सरकार देगी ‘अपना घर’


उम्मीदवार ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
- अब फॉर्म भरें और सबमिट करें.
- इसके बाद मांगी गई फीस का भुगतान करें.
- भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास संभाल कर रख लें.


यह भी पढ़ें- Jharkhand News: रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 से छात्र का जला हुआ शव बरामद, परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती