JAC 12th Result 2024 Highlights: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों का दिखा जलवा

राज मिश्रा Tue, 30 Apr 2024-1:29 pm,

Jharkhand Board Result 2024: आज (मंगलवार, 30 अप्रैल) बोर्ड के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

Jharkhand Board Result 2024: झारखंड बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से आज (मंगलवार, 30 अप्रैल) को रिजल्ट जारी हो गया है. बोर्ड की ओर से इतिहास में पहली बार तीनों स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) का रिजल्ट एक साथ आया है. झारखंड बोर्ड की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया गया. रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं और उसे लाउनलोड भी कर सकते हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • JAC Board Result Class 12: किस जिले का नाम रोशन हुआ

    • विज्ञान में कोडरमा का पलड़ा भारी रहा.

    • कॉमर्स स्ट्रीम में लातेहर ने कमाल दिखाया.

    • आर्ट्स में सिमडेगा जिले के बच्चों ने कमाल किया.

  • JAC Board Result Class 12: एक बार फिर से लड़कियों का दिखा दबदबा

    झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का रिजल्ट अच्छा रहा. लड़कों का रिजल्ट जहां 84.26 फीसदी रहा, वहीं 86.78% लड़कियां सफल हुई हैं.

  • JAC Board Result Class 12: आर्ट्स में 93.7% स्टूडेंट्स को मिली सफलता

    आर्ट्स स्ट्रीम की बात करें तो इस साल 2,24,502 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2,06,685 सफल हुए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम का ओवरऑल पास प्रतिशत 93.7 फीसदी रहा है.

  • JAC Board Result Class 12: कॉमर्स में 90.60% स्टूडेंट्स हुए पास

    कॉमर्स स्ट्रीम में इस साल 25,907 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से 23,235 पास हुए हैं. कॉमर्स का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.60% रहा है.

  • JAC Board Result Class 12: साइंस स्ट्रीम में 68,203 स्टूडेंट्स हुए पास

    झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में कुल 68,203 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बता दें कि कुल 3 लाख 44 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से साइंस स्ट्रीम के कुल 94433 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 

  • JAC Board Result Class 12: 40.78% छात्र-छात्राएं 1st डिवीजन से पास हुए

    झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 40.78 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से 12वीं परीक्षा पास की है, जबकि 55.71 प्रतिशत छात्रों की सेकेंड डिवीजन आई है.

  • JAC Board Result Class 12: पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?

    पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा (साइंस) का रिजल्ट 81.45 फीसदी रहा था. इसमें रामगढ़ कैंट की दिव्या कुमारी ने 479 मार्क्स के साथ टॉप किया था. वहीं झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा (आर्ट्स) में 95.97 फीसदी छात्र-छात्रा सफल हुए थे. इसमें धनबाद की छात्रा कशिश परवीन ने 469 अंक हासिल कर टॉप किया था. कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 88.60 फीसदी रहा था. इसमें रांची की छात्रा श्रृष्टि कुमारी ने 480 अंक हासिल कर टॉप किया था.

  • JAC Board Result Class 12: परीक्षा में शामिल हुए थे कुल 3,44,842 परीक्षार्थी 

    इस परीक्षा में कुल 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. विज्ञान के 94,433, वाणिज्य के 25,907 और कला के 2,24,502 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. वहीं इंटर वोकेशनल में 729 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.

  • JAC Board Result Class 12: SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट

    झारखंड बोर्ड से 12वीं कक्षा का रिजल्ट SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से JAC12 (स्पेस) अपना रोल कोड (स्पेस) अपना रोल नंबर टाइप करके, इस मैसेज को 56263 पर भेजना होगा. 

  • JAC Board Result Class 12: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

    • रिजल्ट चेक करने के लिए अपने ब्राउजर में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jharresults.nic.in ओपन करें.

    • होम पेज पर क्लास 12 Exam 2024 रिजल्ट पर क्लिक करें. 

    • उसके बाद आप अपना स्ट्रीम चुन सकते हैं. जैसे आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स. 

    • लॉग इन डिटेल्स दर्ज कराएं. जैसे- Date of Birth, Roll No. और Roll Code. 

    • अब रिजल्ट आपके सामने होगा. इसके बाद आप ​प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

  • JAC Board Result Class 12: 4 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

    इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 4 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक आयोजित कराई गई थी. 

  • JAC Board Result Class 12: रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने जारी किया नोटिस

    झारखंड बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि झारखंड अधिविद्य परिषद्, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट (कला, वाणिज्य, साइंस और व्यावसायिक) परीक्षा 2024 के परीक्षाफल का प्रकाशन दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे जैक सभागार में किया जाना है.

  • JAC Board Result Class 12: इस लिंक पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link