BPSC Exam: परीक्षा पैटर्न में आयोग ने क्या किए बदलाव? जानिए कितने सेटों का होगा पेपर

बीपीएसपी ने 70वीं प्राथमिक परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं. परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन के आधार पर निकाला जाएगा. इस बार की परीक्षा में प्रश्नों के 4 सेट का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रश्नों के सभा सेट और इसके रंग भी अलग होंगे. इसमें जिलावार बदलाव भी संभव है.

शैलेंद्र Thu, 26 Sep 2024-11:39 am,
1/6

प्रश्नों के सभी सेट और इसके रंग भी अलग होंगे (Image AI)

बीपीएसपी ने 70वीं प्राथमिक परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं. इस बार की परीक्षा में प्रश्नों के 4 सेट का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रश्नों के सभी सेट और इसके रंग भी अलग होंगे. इसमें जिलावार बदलाव भी संभव है.

2/6

परीक्षा दो दिन अलग-अलग पाली में आयोजित (Image AI)

परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन के आधार पर निकाला जाएगा. परीक्षा कितने चरणों में होगी. यह आवेदनों की संख्या के आधार पर तय होगा. रिक्तियों के हिसाब से परीक्षा दो दिन अलग-अलग पाली में आयोजित हो सकती है.

3/6

परीक्षा 1964 पदों के लिए होगी (Image AI)

आयोग के संयुक्त सचिव कुंदन कुमार के अनुसार, 7 लाख से अधिक आवेदन पर परीक्षा के चरण में इजाफा होगा. बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 1964 पदों के लिए होगी.

4/6

इतने पद आरक्षित होंगे (Image AI)

बीपीएससी 70वीं भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू होगा. महिलाओं के लिए 604, स्वतंत्रता सेनानी के पोता/नाती/नतीनी के लिए 34 और दिव्यांगों के लिए 66 पद आरक्षित होंगे.

5/6

संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा (Image AI)

बीपीएसपी के इतिहास में आजतक संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा में इतनी रिक्तियां कभी नहीं आई थीं. इससे पहले सबसे ज्यादा 64वीं में 1450 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी.

6/6

निगेटिव मार्किंग (Image AI)

फरवरी-मार्च में संभावित मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों से 10 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए रिक्तियों से ढाई गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में एक तिहाई निगेटिव मार्किंग होगी यानी हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link