BPSC Latest News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर हुए विवाद के बाद अब कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. ऐसे में बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने ज़ी न्यूज़ से बातचीत में तमाम सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भ्रांति फैलाई गई थी, लेकिन परीक्षा निर्धारित 13 दिसंबर को ही होगी. अध्यक्ष ने कहा कि आयोग ने छात्रों के बीच स्पष्ट बातें रखी हैं. तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि लगभग 950 सेंटर पर 4 लाख 83 हजार बच्चे परीक्षा देंगे. सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि 30 हजार के करीब सीसीटीवी कैमरा परीक्षा केंद्र पर लगाया गया है और सभी केंद्र पर जैमर लगाए गए हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच एग्जाम होंगे और जिन लोगों ने अफवाह फैलाया है. उनके वीडियो क्लिपिंग्स को देखकर साइबर क्राइम को मामला सौंपा जा रहा है.. साइबर क्राइम जांच पड़ताल करके उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ें- BPSC 70th CCE Exam के अभ्यर्थी दें ध्यान, एक गलती और परीक्षा केंद्र में एंट्री बैन


वहीं आयोग ने अब नॉर्मलाइजेशन के हो रहे विवाद को भी शांत कर दिया गया है. आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. इस एडमिट कार्ड में फिलहाल शहर का नाम और सेंटर कोड के बारे में बताया गया है. परीक्षा किस केंद्र पर होगी इस बारे में 10 दिसंबर को बताया जाएगा.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!